नवनियुक्त राज्यमंत्री से व्यापारियों ने क्यों रखी ओटीपी बंद करने की मांग, आखिर क्या है इसके पीछे राज

हरिद्वार में ओम प्रकाश जमदग्नि का भव्य स्वागत, चारधाम यात्रा को लेकर व्यापारियों ने रखी तीन सूत्रीय मांग

हरिद्वार, सोमवार: ललतारो पुल के समीप स्थित गुरुद्वारा हॉल में संयुक्त मोर्चा हरिद्वार एवं पर्यटन संगठन हरिद्वार द्वारा पर्यटन सलाहकार नियुक्त किए जाने पर ओम प्रकाश जमदग्नि का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और चारधाम यात्रा को लेकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए।

इस अवसर पर नवनियुक्त दर्जाधारी राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि को चारधाम यात्रा से संबंधित तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। हरिद्वार लग्जरी कोचेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान में चारधाम यात्रा के लिए लागू की गई ओटीपी प्रणाली यात्रियों के लिए असुविधाजनक है और इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। साथ ही, यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश की बजाय हरिद्वार से होनी चाहिए, जिससे स्थानीय व्यापार और श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।

व्यापारियों ने यह भी मांग की कि हरिद्वार को चारधाम यात्रा का प्रमुख केंद्र घोषित किया जाए, जिससे यहां का पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिल सके। ओम प्रकाश जमदग्नि ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया और कहा कि वे इन्हें सरकार के समक्ष रखेंगे।

स्वागत समारोह में हरिद्वार लग्जरी कोचेज एसोसिएशन  अध्यक्ष राकेश गोयल ,महामंत्री पुष्परीत सिंह,उपाध्यक्ष हरजीत सिंह बबली प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय मंत्री विजय शर्मा,दर्पण गोयल,जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर,जिला महामंत्री प्रदीप कालरा,शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ,महामंत्री अमन शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा,अभिषेक अहलूवालिया,अरविंद खनेजा,होटल धर्मशाला एसोशियेसन अध्यक्ष महेश गौड,राजेश पुरी,राकेश खन्ना,राजन सेठ,कमल बृजवासी,संजय चोपड़ा, उमेश पालीवाल सुमित श्रीकुंज विजय शुक्ला, आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *