NUJ UTTARAKHAND के निवर्तमान एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने विजन और मिशन पर क्यों हुए सख्त……!

NUJ UTTARAKHAND की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया।’ इस दौरान एनयूजे के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने पत्रकारों के हित और कल्याण की बात करते हुए संगठन के विजन और मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। NUJ UTTARAKHAND

NUJ UTTARAKHAND मीडियाकर्मियों के हितों को लेकर चर्चा

उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकार प्रतिनिधियों से मीडियाकर्मियों के हितों के संरक्षण के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़कर सदैव लोकहित में कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि संगठन द्वारा हमेशा पत्रकारों के हित के साथ संगठन के विजन व मिशन को लक्ष्य कर कार्य करें। मीडिया कर्मियों के हितों का संरक्षण, स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता, एनयूजे इमरजेंसी रिलीफ फंड, मीडिया वेलफेयर फाउंडेशन तथा यूनियन की प्रतिनिधि पत्रिका उत्तर पथ के बारे में भी उन्होंने विस्तृत से चर्चा की।

NUJ UTTARAKHAND

प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने भी रखें अपने विचार

यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा संगठन में अनुशासन व स्वच्छ छवि के पत्रकारों को जोड़ने सहित इकाइयों से त्रैमासिक बैठकें करने, संगठन द्वारा राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन करने, निःशुल्क मेडीकल कैंप लगवाने, हौसलों की उड़ान के तहत दिव्यांग प्रतिभाओं को समर्पित कार्यक्रम चलाने, पर्यावरण संरक्षण तथा मीडिया संगोष्ठियां करने पर जोर दिया।

NUJ UTTARAKHAND

यूनियन की बैठके दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित करने पर विचार

अल्मोड़ा इकाई के जिला अध्यक्ष दरबान सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी में सचिव एवं उपाध्यक्ष पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र ही भरा जाएगा। उन्होंने यूनियन की बैठकें दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित करने और स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों को संगठन से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। तथा संगठन से जुड़े पदाधिकारियां को अपने कर्तव्य का निर्वाह करके संगठन को मजबूत करने की बात कही।

NUJ UTTARAKHAND

प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय पत्रकारों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा धौलछीना के वरि0 पत्रकार दरवान सिंह रावत, दन्या से गणेश सिंह रावत और शिवदत्त पाण्डे, जागेश्वर से कैलाश चन्द्र भट्ट ‘हेमंत’, अल्मोड़ा से देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कंचना तिवारी, गोपालदत्त गुरूरानी, मोहित अधिकारी, हरीश चन्द्र त्रिपाठी, विनोद जोशी और शिवेन्द्र गोस्वामी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

NUJ UTTARAKHAND

यूनियन की प्रादेशिक बैठक में यह लोग रहे मौजूद, रखे अपने विचार

अल्मोड़ा में आयोजित अभिनन्द कार्यक्रम के साथ प्रादेशिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दया जोशी, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रचार मंत्री बाबा आदित्य दास, महासचिव गोपाल गुरुरानी, संगठन मंत्री कैलाश चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य स्वराज पाल, राजकुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार तथा वरि0 पत्रकार चन्द्रपाल सिंह चंद, कंचना तिवारी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश त्रिपाठी, विनोद कुमार जोशी, शिवदत्त पांडे, गणेश रावत, मोहित अधिकारी सहित कई पत्रकारों ने पत्रकारों के हित में कई सुझाव रखे।

NUJ UTTARAKHAND

अल्मोड़ा जिला इकाई द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का किया सम्मान

इससे पूर्व नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे अल्मोड़ा) की जनपद इकाई द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी और निवर्तमान अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट सहित उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी, प्रचार मंत्री बाबा आदित्य दास, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वराज पाल, राजकुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार पाल, चन्द्रपाल सिंह चंद आदि का पुष्पाभिनंदन और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचत प्रदेश सचिव गोपालदत्त गुरूरानी ने किया।

NUJ UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *