UTTARAKHAND CRIME NEWS घरेलू मामले को लेकर हुई कहासुनी में गुस्साई पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर पति पर ही आग लगा दी। पति के चिल्लाने पर दौड़कर पहुंचे स्वजन ने आग बुझा उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया तो गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस मौखिक शिकायत मिलने पर जांच कर रही है। पुलिस को तहरीर मिलने का इंतजार है। UTTARAKHAND CRIME NEWS
UTTARAKHAND CRIME NEWS पत्नी वारदात के बाद फरार है और झुलसे पति को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यी घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ग्राम बड़ा भोज बेरिया दौलत निवासी मनिंदर सिंह का अपनी पत्नी पूनम से किसी घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया। तभी गुस्से में पूनम ने मनिंदर पर पेट्रोल छिड़क दिया और जब तक वह अपना बचाव करता पूनम ने माचिस की तीली जलाकर फेंक दी। जिससे मनिंदर पूरी तरह लपटों में घिर गया। उसके चीखने की आवाज दूसरे कमरे से मां सरला व अन्य स्वजन आए और किसी तरह आग बुझाई। बुरी तरह झुलसे मनिंदर को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे।मां सरला के अनुसार मनिंदर की करीब आठ साल की बेटी इशिका डरी-डरी सी थी। इस पर बेटे ने बहू से इशिका को ले जाकर उपचार करवा लाने को कहा। इस बात पर उनमें कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इतनी सी बात पर पूनम आपा खो बैठी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। मनिंदर खेती-बाड़ी करता है।
UTTARAKHAND CRIME NEWS सीओ बाजपुर विभव सैनी ने बताया कि पुलिस स्टेशन बेरिया दौलत क्षेत्र में घरेलू कहासुनी के बाद महिला के अपने पति को पेट्रोल छिड़क कर लगाने का मामला संज्ञान में आया है। अभी तहरीर नहीं मिली है लेकिन मौखिक शिकायत पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। UTTARAKHAND CRIME NEWS