हरिद्वार-पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के पदाधिकारियों ने ऋषिकुल तिराहे पर स्थापित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा का प्रचार प्रसार किया गया और देश में कई महाविद्यालय स्थापित किए। देश, समाज और राष्ट्र सेवा में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री एवं अरुण शर्मा ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन दर्शन से सीख लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्र का निर्माण करें। इस अवसर पर सुशील त्रिपाठी, मुकेश शर्मा, इंद्रपाल शर्मा, हरिनारायण त्रिपाठी, अंकित शर्मा, सुजीत, संदीप शुक्ला, मनोज शुक्ला, अरुण शुक्ला, राजीव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रंजीत कौशिक, शिलानंद ओझा, प्रमोद तिवारी, सुशील, रूद्र भारद्वाज, बालकृष्ण शास्त्री, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।
