RISHIKESH CRIME NEWS ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले तो मृतक अमीन को शराब पिलाई। फिर पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी उसे शराब पिलाने के बहाने चंद्रभागा नदी किनारे ले गया था. जहां उसके साथ झगड़ा किया, फिर पत्थरों से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। RISHIKESH CRIME NEWS
RISHIKESH CRIME NEWS टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी का नाम विकास उर्फ विको है। जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है। यहां वो ढालवाला में रह रहा था। आरोपी विकास ने बताया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे ढालवाला के बाजार में मिला। जिसके बाद शराब पिलाने के बहाने उसे अपने साथ चंद्रभागा नदी किनारे ले गया। जहां शराब पीने के बाद कमलेश्वर भट्ट के साथ झगड़ा हो गया। गुस्से में आरोपी विकास ने कमलेश्वर भट्ट को नदी में पड़े पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद वो फरार हो गया। RISHIKESH CRIME NEWS
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक संदिग्ध शख्स पुलिस को नजर आया। जो दोनों पैरों में अलग-अलग तरीके की चप्पल पहने हुए दिखा। जिसने एक चप्पल कमलेश्वर भट्ट की पहनी थी। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद तलाश किया और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, किन्तु उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गया।