Ram katha in haridwar जुर्स कंट्री में आयोजित किए जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम जन्म कथा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के मुख से राम कथा का श्रवण करते हुए कहा गया कि श्री राम एक तपस्वी और त्यागी पुरुष थे जिन्होंने अपने जीवन काल में राजपाट को त्याग कर असत्य पर सत्य की जीत की। श्रीराम बजरंग दल के महामंडलेश्वर प्रबोधनंद जी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर आंदोलन में संत महापुरूषों की बड़ी भूमिका रही कहा कि हरिद्वार की पुण्य भूमि पर अयोध्या की तर्ज पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होने से धर्मनगरी का मान और बढ़ेगा। Ram katha in haridwar
इस अवसर पर शांतिकुंज के चिन्मय पंड्या ने कहा जूस कंट्री में अद्भुत श्रोता राम कथा का श्रवण कर रहे हैं राम कथा हमारे जीवन के विकारों को नष्ट करके एक नई ऊर्जा प्रदान करती है भगवान के नाम का श्रवण हमारे पूर्वजों को भी पुण्य प्राप्त करता है और हम अपने कर्मों में कथा के माध्यम से धर्म का अवतरण करते हैं ,
दिव्या प्रेम सेवा मिशन के आशीष भैया जी कहां महाराज जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है महाराज जी द्वारा की गई कथा सभी श्रोताओं के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा हम राम को याद कर राम के बताएं रास्ते पर चलेंगे मुख्य यजमान न्ब् जैन जी ने कहा आज देश में जो असुरिया शक्तियां धर्म को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं उनके खिलाफ एकजुट होकर धर्म रक्षा के लिए प्रयास करेंगे आने वाला समय सनातन के आधार पर दुनिया को जीना सिखाएगी कथा का श्रवण करने वालों मेंजैन, यूसी जैन, ऋषभ जैन, सोनल जैन,राजीव जैन, मोहन कुमार श्रीवास्तव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, गुलशन भाटिया, अनिल गुप्ता, मनीष चौहान, अमित कुमार चौहान, अजय नैय्यर, कर्नल लोकेश शर्मा, अभिषेक अरोड़ा, संजय कपूर, योगिता मित्तल, गरिमा अरोरा, अलका त्यागी, मिलन सैनी,शशांक मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।