Principal Exam : राजकीय पॉलीटेक्नि संस्थाओं में प्रधानाचार्य हेतु परीक्षा-2024 का लिखित परीक्षा 30 मार्च को

Principal Exam

Principal Exam सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अवगत कराया कि जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के पत्रांक 6168 दिनांक 24 मार्च, 2025 में वर्णित सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार के पत्रांक 215 दिनांक 03 मार्च, 2025 के अनुसार राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओ में प्रधानाचार्य लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा 2024 दिनांक 30.03.2025 रविवार को एकल सत्र में परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार (केन्द्र कोड 101) में की जानी है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को नकल विहीन, सुव्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती हैं Principal Exam

Principal Exam केन्द्र कोड़ 101 परीक्षा केन्द का नाम परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, दिनांक एवं सत्र 30.03.2025-एकल सत्र पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक अपरान्ह आयोजित की जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने यह भी अवगत कराया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के प्राविधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये निम्नांकित निषेधाज्ञा पारित की जाती है। हरिद्वार नगर क्षेत्र के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 200 मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा मेरी पूर्वानुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे। Principal Exam

यह भी पढ़े: जिलाधिकारी ने जौलजीबी में नेपाल सीमा निकट ग्राउंड ज़ीरो से किया योजनाओं की समीक्षा।

Principal Exam कोई भी व्यक्ति उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के आस पास अपने किसी कार्यक्रम द्वारा जन भावनाओं को किसी प्रकार से नहीं भडकाएगा और कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा जिससे सार्वजनिक लोक शांति भंग होना सम्भाव्य हो। हरिद्वार नगर क्षेत्र के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर एवं उसके आस-पास की 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का कोई धरना-प्रदर्शन आदि नहीं किया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों 200 मीटर की परिधि में निर्धारित मानकों से अधिक किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। परीक्षा केन्द्रों लाठी, चाकू, तलवार, भाला, आग्नेयशस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्टल आदि विस्फोटक पदार्थ जैसे तेजाब, पैट्रोल आदि लेकर नहीं चलेगा और न ही अपने पास रखेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों को बन्द करवाने का न तो प्रयास करेगा और न ही इसके लिये प्रेरित करेगा तथा कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत सम्पत्ति को क्षति पहुंचायेगा और न ही पहुंचाने का प्रयास करेगा। परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था कोई व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा Principal Exam

नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी पुलिस बल के अतिरिक्त अन्य, परीक्षा केन्द्र परिसर के अन्तर्गत परीक्षार्थी को पाठ्य सामग्री ले जाने के अनुमति कदापि नही होगी। परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी व्यक्ति एवं परीक्षार्थी को सेलुलर फोन तथा पेजर ले जाने की अनुमति कदापि नहीं होगी। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिसर में न तो आतिशबाजी करेगा और न करायेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों में किसी प्रकार का साहित्य, प्रेस, नोट पंपलेट, पोस्टर बैनर आदि नही लगायेगा और न ही बटवायेगा। यह आदेश परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा समय की उपलब्धता न होने के कारण सुनवाई का अवसर दिया जाना सम्भव नहीं है, जिस कारण एक पक्षीय आदेश पारित किया जा रहा है।

यह प्रतिबंध दिनांक 30 मार्च, 2025 में परीक्षा समाप्ति तक हरिद्वार नगर के उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उसके आस-पास की 200 मीटर की परिधि के क्षेत्रान्तर्गत लागू होंगे, यह जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार अथवा अधोहस्ताक्षरी द्वारा इससे पूर्व वापस न ले लिया जाये। उपरोक्त आदेशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *