poltical news in haridwar : हरिद्वार महिला महानगर कांग्रेस ने 33 प्रतिशत आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

poltical news in haridwar देश में महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अल्का लांबा, प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती ज्योति रौतेला के निर्देश पर महानगर महिला कांग्रेस श्रीमती लता जोशी और जिलाध्यक्ष ग्रामीण महिला कांग्रेस श्रीमती अंजू मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम आज नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को एक ज्ञापन सौंपा। poltical news in haridwar

poltical news in haridwar महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि लोकसभा में लम्बे समय से पारित महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण को अभी तक लागू करने हेतु सार्थक पहल नहीं की गयी है। महानगर महिला काग्रेस हरिद्वार एवं जिला महिला काग्रेस हरिद्वार आपको ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करती है कि महिताओं के 33 प्रतिशत आरक्षण हेतु प्रावधानों को शीघ्र लागू किया जाए। जिससे महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके और उत्पीडन व अन्य महिला अधिकारों के प्रति महिलाए अपनी आवज को प्रखरता से रख सके। देश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न निन्दनीय हैं। समाज में महिलाओं के उत्पीड़न के मामले निरंतर बढ रहे हैं। जब तक महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा, महिलाओं को राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, तब तक उनके प्रति समाजिक दृष्टिकोण नहीं बदलेगा। poltical news in haridwar

इसलिए इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते है कि सरकार को महिला आरक्षण बिल को शीघ्र अतिशीघ्र लागू करने के लिए दिशा निर्देश देने की कृपा करे। इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश देवी बालियान, प्रदेश महासचिव नलिनी दीक्षित, फिशरमैन प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ग्रेस कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्ष रचना शर्मा, पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती बीना जाटव, शालू आहूजा, नीरजा शाह, आयुषी टंडन, तनीषा गुप्ता, महानगर सचिव सुभद्रा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अंजू द्विवेदी, पुष्पा जोशी, सरिता शर्मा, रोमा सेठी, नैना गुप्ता, सुषमा गोस्वामी, अनिता भंडारी, रानू जी, ममता, वेद रानी, बीना जाटव, नीलम, आदि कांग्रेस कार्यकत्री उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *