पांडूलिपकों का कार्य पूरा करने के लिए मांगा एक माह का समय

शिक्षकों ने पांडूलिपकों का कार्य पूरा करने को एक माह का समय मांगा है। उन्होंने इस बाबत राज्य निर्वाचन आयुक्त देहरादून को संबोधित ज्ञापन सहायक निर्वाचन अधिकारी/ उपजिलाधिकारी को सौंपा।

गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा जसपुर के शिक्षकों ने एसडीएम गौरव चटवाल को ज्ञापन देकर कहा कि ब्लॉक के संगणक 13 नवंबर तक निर्धारित प्रारूप पर करीब 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर चुके थे।

18 नवंबर को सुपरवाइजरों ने अवगत कराया कि पांडुलिपि के नवीन प्रारूप पर पुनरू घर-घर जाकर जन्मतिथि एवं एपिक नंबर अंकित किया जाना है। इस कार्य को एक हफ्ते के भीतर यानि 25 नवंबर तक पूरा किया जाना है। शिक्षकों ने कहा कि घर-घर जाकर एक सप्ताह में जन्मतिथि एवं एपिक नंबर संकलन का कार्य संभव नहीं है। इस कार्य की समय सीमा को बढ़ाकर एक माह करने की मांग की है। यहां दीपक कुमार, विमल चौहान, चंद्रभान सिंह, भारत सिंह, राजाराम, तसलीम अहमद, जमील अहमद आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *