
narcotics जनपद में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज नार्काे समन्वय केंद्र (छंतबव ब्ववतकपदंजपवद ब्मदजतम- छब्व्त्क् की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, इस दौरान जनपद को नशामुक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई बैठक में भांग की खेती एवं ड्रग्स तथा अन्य प्रकार के नशे से सम्बंधित बिक्री एवं उत्पादों पर कड़ी नजर रखने, एवं नशे से संबंधित सामग्री की सूचना मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। narcotics
narcotics बैठक में एसपी रेखा यादव ने जिलाधिकारी को बताया की नशे का नेक्सस चल रहा है जिसकी छोटे छोटे पॉकेट्स में सप्लाई की जा रही है। इसे रोकने के लिए जनपद पुलिस तत्परता से काम कर रही है। इस नेक्सस के खिलाफ जनपद में लगातार दबिश दी जा रही है सभी चेक पोस्टों पर गहनता से चेकिंग का कार्य भी किया जा रहा है । narcotics
narcotics जिलाधिकारी ने चिंता जताते हुए कहा कि भूमि पर खेती न किए जाने के कारण भांग की खेती को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने एसडीएम सदर आशुतोष सिंह को निर्देशित किया कि वह इन क्षेत्रों को चिन्हित करें तथा इस प्रकार के नेक्सस को रोकने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें व जनपद में नशे के कारोबार एवं भांग की खेती पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालय में नशे के प्रति लगातार जन- जागरूकता अभियान चलाने, बच्चों की लगातार देख-रेख एवं समय-समय पर स्कूली बच्चों की काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिए। narcotics
उन्होंने मौजूद चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह प्रतिबंधित दवाइयां की एक सूची बनाकर उसे वितरित कर यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की दवाइयां नेपाल सीमा से भी जनपद में ना पहुंच पाए। प्रतिबंधित दवाइयां पर चिंता जताते हुए एस पी रेखा यादव ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा प्रिसक्राइब दवाएं जो नशे के लिए भी प्रयोग में लाई जाती हैं उन्हें मेडिकल स्टोर से उतनी ही मिले जितनी डॉक्टर द्वारा प्रेस्क्राइब की गई हैं और उन्होंने सुझाव दिया कि डॉक्टर इस प्रकार की दवाइयां को सीमित मात्रा में प्रिसक्राइब करें । जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देशित किया कि टैक्सियों के माध्यम से नशीले पदार्थ की सप्लाई की जा रही है, इसे रोकने हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलने की आवश्यकता है। साथ ही डी.एफ.ओ वन विभाग को संभावित क्षेत्रो में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से भांग एवं अन्य नशे की खेती पर नजर रखने की निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आइ.टी.बी.पी, एस.एस.बी, समाज कल्याण, आबकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।