MLA PREM CHAND AGRAWAL : विधायक अग्रवाल ने किया छिद्दरवाला के नवाबवाला में बनी पुलिया का लोकार्पण

MLA PREM CHAND AGRAWAL विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा वासियों की समस्याओं के निदान के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। उनकी विधायकी के 18 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का नगरीय क्षेत्रों की भांति विकास हुआ है। सोमवार को छिद्दरवाला के नवाबवाला में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सात लाख रुपये की लागत से बनी पुलिया का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह पुलिया आवागमन को आसान और सुरक्षित बनाएगी। पुलिया निर्माण से ग्रामीण मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे। आवागमन सुगम होने से लोग कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। MLA PREM CHAND AGRAWAL

MLA PREM CHAND AGRAWAL ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने उन्हें चौथी बार विधायक बनाया है, उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मूलभूत समस्याओं बिजली की लो-वोल्टेज, सीवर लाइन, पेयजल लाइन, पथ प्रकाश, आंतरिक मार्ग, बाढ़ सुरक्षा कार्य का निदान किया है। आगे भी ग्रामीणों की समस्याओं के लिये हर संभव कार्य करेंगे। मौके पर राज्य आंदोलनकारी विमला नैथानी, प्रधान संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, सरदार बलविंदर सिंह, अंबर गुरूंग, किशन थापा आदि उपस्थित रहे। MLA PREM CHAND AGRAWAL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *