दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों को बताए आग से बचने के उपाय

बीएचईएल हरिद्वार की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तत्वावधान में डीपीएस रानीपुर के छात्रों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा का कहना है कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा प्रतिवर्ष अग्निसुरक्षा के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जो कि छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

छात्र अगर युवावस्था में ही मानवतावादी कार्य सीख लेते है तो यह देश के सामाजिक उत्थान के लिए सहायक होता है। छात्रों के साथ साथ शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अलग अलग तरह के अग्निशामको के परिचालन की विधि सीखी वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने जागरूकता अभियान के लिए जवानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाद में जवानों द्वारा अलग अलग तरह के अग्निशामक यंत्रो की उपयोगिता और उनके परिचालन की विधि डेमो के माध्यम से बताई। जागरूकता अभियान में सब इंस्पेक्टर एस एस त्यागी, एएसआई अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल बी एस चौहान तथा कांस्टेबल आर के डिग्गल, एस के टुडू, आर के गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *