चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थानीय उत्पादों को मिलेगा नया मंच बह्मखाल (शिव गुफा) में उन्नति आउटलेट केंद्र का शुभारंभ, मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन

उत्तरकाशी, 08 मई 2025 चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ावों पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को सशक्त करने के उद्देश्य से आज डुंडा ब्लॉक के बह्मखाल नगल (शिव गुफा) में ‘उन्नति सीएलएफ हिंलास आउटलेट केंद्र’ का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने किया।

इस आउटलेट केंद्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पाद जैसे कुल्हड़ चाय, मट्ठा, बुरांश का जूस सहित अनेक पारंपरिक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि केंद्र में काष्ठकला, हथकरघा, हैडलूम जैसी पारंपरिक कलाओं से जुड़ी वस्तुएं भी प्रदर्शित और विक्रय के लिए रखी जाएं, ताकि विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड की समृद्ध लोककलाओं से परिचय कराया जा सके।

उन्होंने बताया कि यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के यात्रा मार्गों पर एनआरएलएम एवं रीप योजनाओं के तहत आधुनिक पैकेजिंग के साथ स्थानीय उत्पादों का विपणन किया जा रहा है, जिससे न केवल स्थानीय स्तर पर अच्छी आमदनी सुनिश्चित हो रही है बल्कि क्षेत्र में आय सृजन के नए अवसर भी विकसित हो रहे हैं।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी, रीप परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय, ब्लॉक मिशन मैनेजर इंद्र थापा तथा सीएलएफ की प्रतिनिधि ममता रावत भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *