
नैनीताल। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में एक युवती ने अपने पति पर उसे अपने साथ घर न ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भी पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि यूपी के बरेली जिले के रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी तरह झांसे में लेकर आरोपी ने पीड़िता के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी का कहना था कि वो शादी के बाद उसे अपने घर ले जाएगा।
आरोप है कि अब आरोपी, युवती को अपने घर ले जाने में आनाकानी कर रहा है। साथ ही दबाव देने पर उसको छोड़ने का धमकी भी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी कभी मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह न होने का झांसा देता रहा। तो कभी कहता कि वह घरवालों को मना रहा है। बात नहीं बनी तो दुल्हन तहरीर लेकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने पहले काउंसिलिंग कराई। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तहरीर में बताया कि उसके पति ने उससे कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उसे ससुराल लेकर नहीं गया। वह जब भी अपने पति को ससुराल ले जाने को कहती है तो वो धमकी देता है। यहां से मामला महिला हेल्प लाइन पहुंचा। कई बार काउंसिलिंग हुई, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई मोनी टम्टा को सौंपी गई है।