HEALTH NEWS IN HARIDWAR : केंसर के मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं, होप सुपर स्पेशिलिटी एवं केंसर हास्पिटल ईलाज के लिए तैयार: डॉ एस के मिश्रा

HEALTH NEWS IN HARIDWAR डॉ एस के मिश्रा, निदेशक होप सुपरस्पेशलिटी एवं कैंसर अस्पताल ने कहा केंसर के मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं है। उनके इलाज के लिए होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल पूरी तरह तैयार है। होप में अब तक केंसर के 6 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है। आने वाले समय में हरिद्वार की पहचान स्वास्थ्य नगरी के तौर होगी इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि होप सूपर स्पेशिलिटी एवं केंसर हास्पिटल, जगजीतपुर कनखल के मंदिर में रविवार को नारायण शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। इस मौके डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि होप सुपर स्पेशिलिटी एवं केंसर हास्पिटल में मरीजों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं। HEALTH NEWS IN HARIDWAR

HEALTH NEWS IN HARIDWAR

 

HEALTH NEWS IN HARIDWAR होप सूपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में नारायण शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

HEALTH NEWS IN HARIDWAR केंसर के चौथे स्टेज में पहुंच चुके मरीजों का होप में इलाज भी संभव है।‌ इसके लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके साथ मरीजों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि उनका दावा है कि होप सुपर स्पेशिलिटी एवं केंसर हास्पिटल जैसी सुविधा उत्तराखंड सहित आसपास के किसी भी राज्य के हास्पिटल में मौजूद नहीं है। श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव ने कहा हरिद्वार सहित समस्त उत्तराखंड के लोगों का सौभाग्य है कि डॉ मिश्रा ने दिल्ली को छोड़कर हरिद्वार को अपनी कर्मभूमि के तौर पर चुना और केंसर जैसी लाईलाज बीमारी से जूझ रहे मरीजों को होप सुपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल की का तोहफा दिया। HEALTH NEWS IN HARIDWAR

HEALTH NEWS IN HARIDWAR

HEALTH NEWS IN HARIDWAR तुलसी मानस पीठ के उत्तराधिकारी महंत कामेश्वर पुरी महाराज ने कहा कि धर्म और अर्थ के बाद हरिद्वार में स्वास्थ्य की त्रिवेणी का संगम होगा। इस हास्पिटल परिसर में नारायण शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मरीजों का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक चिकित्सा विधि से उपचार संभव होगा। आलोक गिरी महाराज ने कहा डॉ मिश्रा एस.आर. मेडिसिटी के माध्यम से लगातार मरीजों की सेवा कर रहे थे। अब होप सूपर स्पेशियलिटी एवं केंसर हास्पिटल में केंसर के मरीजों का भी इलाज संभव होगा। डॉ आर के मिश्रा संयुक्त निदेशक होप अस्पताल, डॉ मनोज सिंह एमडी रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अंजुल श्रीमाली एमडी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ के एन गंभीर एमडी मेडिसिन, डॉ सुशील कुमार एमएस नेत्र रोग, डॉ विनीता कुमार एमडी पैथोलॉजी, वीनस कुमार एमडी एनेस्थीसिया, डॉ अरविंद एमडी मेडिसिन, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।‌ HEALTH NEWS IN HARIDWAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *