haridwar poltical news आज जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति हरिद्वार ग्रामीण में और राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की अध्यक्षता में बैठक हुई। एकाद खुर्द में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की एक बैठक हुई जिसमें डॉ मुनासिब के नेतृत्व में कई क्षेत्रीय लोगो ने पार्टी की सोच और नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। haridwar poltical news
haridwar poltical news राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने सभी युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति जनता के हितो को ध्यान में रखकर बनाई गईं है। जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग जुड़े हुए है। लगातार अलग अलग पार्टी की सरकार बनती है पर वोट देने के बाद कोई क्षेत्र में नज़र नहीं आते। यह पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद करेंगी और 2027 में क्षेत्र का व्यक्ति हीं जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ेगा। haridwar poltical news
haridwar poltical news राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने सभी सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया और 2027 का चुनाव मज़बूती से लड़ने की बात कहीं। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से उस्मान, जुनैद, मुस्ती,मुस्तकीम, डॉक्टर मुनासिब, साजिद, सावेज, सलीम,रईस, नसीम, गुलजार, इनाम, ताजिम, तौसीफ, जाकिर, खलील आदि रहे। haridwar poltical news
haridwar poltical news कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के ज्वालापुर विधानसभा प्रत्याशी रही और पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, हरिद्वार जिला प्रभारी संजू नारंग,वरिष्ठ नेता खालिद हसन, रहमत अली, प्रधान मुस्तकीन, आदि मौजूद रहेआज जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति हरिद्वार ग्रामीण में और राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की अध्यक्षता में बैठक हुई। एकाद खुर्द में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की एक बैठक हुई जिसमें डॉ मुनासिब एवं साजिद के नेतृत्व में कई क्षेत्रीय लोगो ने पार्टी की सोच और नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। haridwar poltical news
haridwar poltical news राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने सभी युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति जनता के हितो को ध्यान में रखकर बनाई गईं है। जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग जुड़े हुए है। लगातार अलग अलग पार्टी की सरकार बनती है पर वोट देने के बाद कोई क्षेत्र में नज़र नहीं आते। यह पार्टी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद करेंगी और 2027 में क्षेत्र का व्यक्ति हीं जन अधिकार पार्टी -जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़ेगा। राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने सभी सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया और 2027 का चुनाव मज़बूती से लड़ने की बात कहीं। haridwar poltical news
पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से उस्मान, जुनैद, मुस्ती,मुस्तकीम, डॉक्टर मुनासिब, साजिद, सावेज, सलीम,रईस, नसीम, गुलजार, इनाम, ताजिम, तौसीफ, जाकिर, खलील आदि रहे। कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के ज्वालापुर विधानसभा प्रत्याशी रही और पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, हरिद्वार जिला प्रभारी संजू नारंग,वरिष्ठ नेता खालिद हसन, रहमत अली, प्रधान मुस्तकीन, आदि मौजूद रहे।