
डीएम मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि कांवड़ मेले में जो भी काम होने हैं, उनसे संबंधित वास्तविक और साइंटिफिक डीपीआर सोमवार तक उनके कार्यालय में पहुंच जाए।
उन्होंने कहा कि डीपीआर की समीक्षा के बाद ही धनराशि अवमुक्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही और लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि किसी भी प्रकार का या किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।