भारत पाकिस्तान के बीच सम्भावित युद्ध में, रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में चलाया गया फर्स्ट ऐड प्रोग्राम

भारत की आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के बाद भारत पाकिस्तान के बीच सम्भावित युद्ध को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं को फर्स्ट ऐड कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाकर जानकारी दी गयी।

इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में फर्स्ट ऐड प्रोग्राम चलाया और इस दौरान छात्र छात्राओं को आकस्मिक स्थिति में अपना बचाव एवं सुरक्षा संबंधी व उपचार आदि टिप्स भी दिए गए व जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं को आपदकालीन स्थिति में किस प्रकार निपटा जा सके व यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो किस प्रकार उसका उपचार किया जाय आदि संबंधी फर्स्ट ऐड कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र–छात्राओं को जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राएं, शिक्षक एवं रेड क्रॉस सोसायटी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *