UTTARKAHDN CHADHAM : चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार : जिलाधिकारी

UTTARKAHDN CHADHAM आगामी चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित, सुगम एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने शनिवार को जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। UTTARKAHDN CHADHAM

UTTARKAHDN CHADHAM गत दिवस देर शाम को आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी ने श्रीनगर व यमकेश्वर क्षेत्र के सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, तथा यात्रा मार्ग पर स्थित सभी पेयजल संयोजन, प्याऊ, टंकियों की सफाई कर पांच दिनों के भीतर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। UTTARKAHDN CHADHAM

UTTARKAHDN CHADHAM यात्रा को समन्वित और प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल को श्रीनगर में रुद्रप्रयाग जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इसी दिन श्रीनगर क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। UTTARKAHDN CHADHAM

उन्होंने कहा कि यात्रियों के पहले जत्थे के स्वागत की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके लिए उपजिलाधिकारी श्रीनगर व नगर निगम अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही, श्रीनगर क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण संभावित यातायात अवरोध को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।

स्वास्थ्य विभाग को पूर्व की भांति यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों के पंजीकरण एवं वाहनों की जांच के लिए उपयुक्त स्थानों पर काउंटर स्थापित करने हेतु पर्यटन एवं पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने गरुड़चट्टी टोल को 50 मीटर पीछे हटाकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल सहित परिवहन, राजस्व एवं अन्य विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *