विकासनगर से परचून का सामान लेकर पुरोला-मोरी की ओर आ रही एक पिकअप वाहन (HP-17G-0319) सोमवार को डामटा क्षेत्र में चामी के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पिकअप में कुल तीन व्यक्ति सवार थे, जो परचून का सामान लेकर मोरी जा रहे थे। चामी के पास वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में गिरते हुए यमुना नदी में समा गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान निम्न रूप से की गई
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार। हाल पता – जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून।

हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।