New Bus Stand आज वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) नेता कन्हैया खेवड़िया ने प्रदेश के यशस्वी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में भेंट की। इस अवसर पर खेवड़िया ने मुख्यमंत्री धामी को राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी और उनके नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। New Bus Stand
यह भी पढ़े: विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए: मुख्यमंत्री
New Bus Stand कन्हैया खेवड़िया ने मुख्यमंत्री से हरिद्वार के बस अड्डे के स्थानांतरण के संबंध में भी एक महत्वपूर्ण निवेदन किया। उन्होंने सुझाव दिया कि हरिद्वार बस अड्डे को वर्तमान स्थान पर यथासंभव बनाए रखा जाए या फिर इसे शहर के मध्य स्थित ऋषिकुल मैदान पर स्थानांतरित किया जाए। उनका मानना है कि यह कदम शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाएगा और हरिद्वार के नागरिकों तथा पर्यटकों के लिए अधिक सुविधाजनक होगा।
New Bus Stand मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए कन्हैया खेवड़िया को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले का यथासंभव समाधान निकालने के लिए प्रयासरत रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा जनता की सुविधा और विकास को प्राथमिकता देती है, और हरिद्वार के विकास में इस प्रकार के कदम महत्वपूर्ण होंगे। कन्हैया खेवड़िया की यह पहल हरिद्वार शहर के लोगों द्वारा सराही जा रही है, और मुख्यमंत्री धामी के आश्वासन से वहां के निवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा। New Bus Stand