gangotri uttarkashi अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम और चाक-चौबंद बनाने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी एस. एल. सेमवाल ने यमुनोत्री धाम का दौरा किया और यात्रा मार्गों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पेयजल, शौचालय, सफाई, रैलिंग, साइड रैलिंग और मार्ग सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। gangotri uttarkashi
gangotri uttarkashi मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों—लोनिवि, जिला पंचायत, पर्यटन, नगर पंचायत आदि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे युद्ध स्तर पर यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ करें। उन्होंने विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और यात्रा से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। gangotri uttarkashi
gangotri uttarkashi यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर साइड रैलिंगों को रंग-रोगन और मार्ग मरम्मत कार्य लोनिवि विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, बड़कोट दोबाटा और जानकीचट्टी में आत्मनिर्भर स्वायत सहकारिता मस्सु राजगढ़ी द्वारा संचालित राजेश्वरी ग्राम संगठन सोनाल्डी द्वारा निर्मित लोकल उत्पाद विपणन केंद्रों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। इन केंद्रों की यात्रा से पूर्व सुदृढ़ीकरण के लिए परियोजना प्रबंधक रीप को निर्देश दिए गए। gangotri uttarkashi
मुख्य विकास अधिकारी ने यात्रा मार्गों में स्थानीय उत्पादों को विपणन केंद्रों के माध्यम से अधिक से अधिक विस्तारित करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा, नगाणगांव में रीप परियोजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों के संग्रहण केंद्र के लिए भूमि पूजन भी किया गया। जनपद में ऐसे 22 संग्रहण केंद्र प्रस्तावित हैं, जो स्थानीय उत्पादों के विपणन में सहायक सिद्ध होंगे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट वृजेश तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडी अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
The post gangotri uttarkashi अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, सीडीओ ने यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण first appeared on KALAM KI PAHAL.