POLITICAL NEWS उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह 11.00 बजे प्रेस क्लब देहरादून परेड ग्राउंड के पास शिवसेना शिंदे पक्ष द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख माननीय देवेन्द्र प्रजापति जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे प्रेस कार्यक्रम का संचालन देहरादून जिला प्रमुख श्री कुलभूषण राणा जी ने किया सम्मानित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने देहरादून जिले में दिए गए प्रदेश उप प्रमुखों के पद पर परिवर्तन करते हुऐ श्री सौरभ सिंह नेगी को प्रदेश उप प्रमुख के पद की जिम्मेदारी दी। POLITICAL NEWS

POLITICAL NEWS प्रजापति ने साथ ही श्री नेगी जी को पद नियुक्ति पत्र भी दिया एवं नेगी जी से अपेक्षा जताई कि वह शिवसेना संगठन के लिए संगठन संविधान अनुसार बालासाहेब ठाकरे जी के विचारों एवं एकनाथ शिंदे साहब के मार्गदर्शन में संगठन उन्नति के कार्य करेंगे एवं उत्तराखंड के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्र में उत्तराखंड शिवसेना की टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी के आदेशों का पालन करते हुए संगठन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे सौरभ सिंह नेगी के साथ उनके दर्जनों साथियों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की साथ ही कार्यक्रम में आगे जिला प्रमुख कुलभूषण राणा जी ने उत्तम राणा को सहसपुर विधानसभा प्रमुख के पद पर नियुक्त किया और उत्तम राणा के साथ उनके दर्जनों साथियों ने शिवसेना की सदस्ता भी ली । POLITICAL NEWS

POLITICAL NEWS प्रेस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश कार्यालय मुख्य सचिव सत्यवीर सिंह राठौड़ प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय महानगर प्रमुख कमल शर्मा, जिला उप प्रमुख वैभव सिंह,जिला महासचिव रुप लाल, जिला सचिव नितिन रावत ,जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव ,जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा, राजपुर रोड विधानसभा प्रमुख राकेश रंजन ,शाखाप्रमुख 58 मोहित मिश्रा ,पंडित नंद किशोर,मुकेशकुमार रावत ,साहब सिंह भंडारी ,सुभास कुमार ,गोतम कुमार ,सुन्दर सिंह,तुषार,सागर चौधरी,, कुलदीप राणा , एवं तर्जनों पदाधिकारी वह शिव सैनिक उपस्थित रहे। POLITICAL NEWS
