MANGLOR ‘‘जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

MANGLOR

 

MANGLOR राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र मंगलौर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अर्थव फार्म हाउस लिब्बरहेड़ी मे आयोजित शिविर का मुख्य अतिथि मुफ्ती शमून कासमी, जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. मधु सिंह ने कहा कि  उत्तराखंड सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के सहयोग से बहुत सारी विकास की योजनाएं बनाई है ।सरकार विकास को लेकर निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड बहुत जल्दी एक समृद्ध प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। MANGLOR

 

MANGLOR

 

 

MANGLOR पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा  कि इन तीन वर्षों में समान नागरिक संहिता, सख़्त नक़ल विरोधी कानून के संकल्प को पूरा किया गया। सरकार के तीन साल बेमिसाल रहे हैं तीन सालों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए है और महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के विकास योजनाओं की गूंज पड़ोसी राज्यों तक भी चर्चा होनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिससे देश ओर राज्य लगातार उन्नति की रहा है। MANGLOR

MANGLOR

MANGLOR कार्यकम संयोजक दिनेश पंवार ने कहा कि राज्य में यूसीसी , भू कानून,लव जिहाद जैसे कानून बनाए है ओर राज्य में लगातार नियुक्तियां होने से बेरोजगारी पर लगाम लगा है आने वाला समय भी भाजपा का ही है। राज्य में जनता के लिए जितनी योजनाएं इस समय है वो किसी ओर राज्य में नहीं है। इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर धामी सरकार द्वारा ऑल वेदर रोड भी बनाई जा रही है जिससे उत्तराखंड राज्य के विकास की गति दुगनी हो जाएगी, धामी सरकार ने चारों ओर विकास के गंगा बहा दी है। MANGLOR

MANGLOR

मुख्य अतिथि मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल से आपको किस-किस योजना का लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी मिलेगी साथ ही आम जन में जागरूकता भी आएगी। इन योजनाओं के लाभ से हर घर खुशहाल होगा और हर चेहरे पर मुस्कान होगी। केंद्र ओर राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के तमाम ऐसी लाभकारी योजनाएं लाई है जिसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है । महिला सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, बीज व खाद्य योजना का रजिस्ट्रेशन , महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना ,मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना, जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की अर्हताए एवं पात्रताएं तथा गुलाबी राशन कार्ड, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई।

 

MANGLOR

इस अवसर पर राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेड़ी िके छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुत दी गई। मंच संचालन ग्राम विकास अधिकारी लक्सर विनोद प्रसाद मिश्रा द्वार किया गया। इस मौके पर  शोभा राम प्रजापति,गणना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी,मंडल अध्यक्ष राजीव राणा,शोभित गुप्ता, बीडीओ सुभाष सैनी, एबीडीओ चंद्र शेखर भट्ट ,एडीओ पंचायत धर्मपाल सिंह तेजवान ,नायब तहसीलदार अनिल कंबोज क्षेत्रीय जनता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *