
HARIWAR PROPERTY NEWS आज जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव अमज़द इलाही द्वारा द्वारा मौजा शीशमबाड़ा, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून में ग्राम सभा की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण के मामले में अपील प्रक्रिया में राज्य परामर्शदाता नितिन वशिष्ठ और पीठासीन अधिकारी चंद्रेश यादव द्वारा भ्रष्टाचारपूर्ण कृत्यों के साथ भूमाफियाओं के पक्ष में शीघ्र निर्णय के संबंध में उत्तराखंड राजस्व परिषद एवं मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन देहरादून क़ो तथ्यों के साथ शिकायत पत्र दिया गया। जिसमें राज्य परामर्श दाता श्री नितिन वशिष्ठ और पीठाशीन अधिकारी चंद्रेश यादव पर अपने पद के दुरुपयोग और भूमाफियाओं के साथ संभावित मिलीभगत का आरोप लगाया। HARIWAR PROPERTY NEWS
HARIWAR PROPERTY NEWS पहले भी जन अधिकार पार्टी भूमाफियों और उनको शय देने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहीं है। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने चेतावनी दी है कि यदि इस सम्बन्ध में भूमाफियाओ और राज्य परामर्शदाता श्री नितिन वशिष्ठ और पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रेश यादव के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच नहीं होती तो जन अधिकार पार्टी उग्र प्रदर्शन क़ो मज़बूर हो जायेगी जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी HARIWAR PROPERTY NEWS